दिल्ली -NCR में भूकंप ने डराया ,घरो से निकल लोग ,पूरी बिल्डिंग हिली। आखिर कब और कितना था ? Tap कर जाने
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में 4.0 तीव्रता का भूकंप सोमवार सुबह महसूस किए गए। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे एक यात्री ने कहा, ”मैं वेटिंग लाउंज में था। सभी लोग वहां से भागे। ऐसा लगा जैसे कोई पुल टूट गया हो। ” गाजियाबाद के एक निवासी ने कहा, ”भूकंप बहुत तेज था। मैंने पहले कभी ऐसा महसूस नहीं किया था. पूरी बिल्डिंग हिल रही थी। ” सोशल मीडिया पर भूकंप के बाद का वीडियो वायरल है।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक वेंडर अनीश ने कहा, ”सब कुछ हिल रहा था, ग्राहक चिल्लाने लगे। ”
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर Sudhir @yebhadiyatha नाम के यूजर ने लिखा- शॉक्ड इन दिल्ली…Hope for everyone safety.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे एक यात्री ने कहा, ”हमें ऐसा लगा जैसे यहां जमीन के नीचे कोई ट्रेन चल रही हो। सब कुछ हिल रहा था। ”
भी से शांत रहने की अपील करता हूं: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘दिल्ली और आस-पास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। सभी से शांत रहने और सुरक्षा सावधानियों का पालन करने के अलावा संभावित झटकों के प्रति सतर्क रहने का आग्रह करता हूं। अधिकारी स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं। ”
भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0
भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 मापी गई, जिसका केंद्र दिल्ली के आसपास ही धरती से 5 किलोमीटर की गहराई में बताया जा रहा है। यही वजह रही कि तेज झटके महसूस हुए। कुछ सेकंड तक रहने ने वाले भूकंप के झटके इतने तेज थे कि इमारतों के अंदर जोरदार कंपन लोगों ने महसूस किया।
सुबह 5 बजकर 36 मिनट पर आया भूकंप
भूकंप सुबह 5 बजकर 36 मिनट पर आया। इससे लोगों की नींद उड़ गई। वे घर से बाहर की ओर भागे।