देहरादून से कुंभ एक्सप्रेस समेत अलग-अलग रूटों की चार ट्रेनें रद्द, यात्री परेशान
बालामऊ रेलवे स्टेशन पर यार्ड नवीनीकरण के चलते देहरादून से संचालित होने वाली चार ट्रेनें रद्द हुई हैं। देहरादून से मुजफ्फरपुर जाने वाली राप्ती गंगा एक्सप्रेस रद्द रही। इसके अलावा देहरादून से गोरखपुर जाने वाली ट्रेन 18 फरवरी, दून से हावड़ा जाने वाली कुंभ एक्सप्रेस 16, 17 और 18 फरवरी, बनारस जाने वाली जनता एक्सप्रेस 16 और 18 फरवरी को रद्द रहेगी। इससे यात्रियों की परेशानी बढ़नी शुरू हो गई है।
रद्द ट्रेनों में शामिल हावड़ा जाने वाली ट्रेन 16, 17 और 18 फरवरी तक देहरादून की बजाय लखनऊ से संचालित की जाएगी। साथ हावड़ा से लखनऊ तक ही वापस आएगी। इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ रही है। ऐसे में देहरादून रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की संख्या में काफी कमी देखने को मिली है।
इस पर मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि बालामऊ रेलवे स्टेशन पर यार्ड की मरम्मत का काम चल रहा है। ऐसे में वहां से गुजरने वाली ट्रेनों के संचालन पर रोक लगाई गई है। यार्ड के मरम्मत का कार्य पूरा होने के बाद ट्रेनों का संचालन सुचारू किया जाएगा।