Sat. Feb 22nd, 2025

प्रयागराज संगम स्टेशन इस तारीख तक के लिए बंद, रेलवे ने किया ऐलान, महाकुंभ जाने से पहले जानें ये लेटेस्ट अपडेट

प्रयागराज   महाकुंभ मेले में उमड़ रही भारी भीड़ के चलते उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) ने प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को अस्थायी रूप से बंद करने का निर्णय लिया है। पहले यह स्टेशन 14 फरवरी तक बंद किया गया था, फिर इसे 16 फरवरी तक बढ़ा दिया गया, लेकिन लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए इसे अब अगले आदेश तक बंद रखने का फैसला किया गया है।

यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था

Mahakumbh 2025  प्रयागराज संगम स्टेशन से ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों को अब फाफामऊ रेलवे स्टेशन पर जाना होगा। यह निर्णय मेला प्रशासन की मांग पर लिया गया है, ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। हालांकि, प्रयागराज क्षेत्र के अन्य आठ रेलवे स्टेशन सामान्य रूप से कार्यरत रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *