मध्यप्रदेश दुल्हन के घर पहुंची थी बरात, आचानक घोड़ी पर बैठे-बैठे दूल्हे को आया हार्ट अटैक, मौत
मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में एक 26 वर्षीय व्यक्ति अपनी शादी की बारात के दौरान घोड़े पर गिर गया और उसकी मौत हो गई।यह घटना शुक्रवार रात को घटी और उस व्यक्ति के अंतिम क्षणों का वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर सामने आयागुंडे की पहचान प्रदीप जाट के रूप में हुई है, जो कांग्रेस की छात्र शाखा, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) का पूर्व जिला अध्यक्ष था।
जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. आरबी गोयल ने बताया कि परिवार के सदस्य जाट को अस्पताल ले गए लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।उन्होंने बताया कि सूंसवाड़ा गांव निवासी दूल्हे की मौत संभवत: दिल का दौरा पड़ने से हुई।वीडियो में पारंपरिक पोशाक पहने जाट को घोड़े पर सवार होकर मंच की ओर जाते हुए दिखाया गया है। वह धीरे-धीरे आगे की ओर झुकता है और बेहोश हो जाता है। एक रिश्तेदार उसे घोड़े से उतारने की कोशिश करता है लेकिन जाट उससे पहले ही गिर जाता है।