Sat. Feb 22nd, 2025

भिंड सड़क हादसे में 9 लोगों मौत पर सीएम मोहन ने जताया दुख, मृतकों के परिवारों के लिए किया मुआवजे का ऐलान

भिण्ड  मध्यप्रदेश के भिंड जिले में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई। वहीं कई लोग घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर किया गया है। हादसे को लेकर सीएम मोहन यादव को गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि भीषण सड़क दुर्घटना में कई लोगों के असामयिक निधन का समाचार अत्यंत ही दुखद है। मेरी संवेदनाएं सभी शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।

अपने सोशल मीडिया पर पोस्टकर सीएम मोहन ने कहा कि ‘भिंड जिले अंतर्गत जवाहरपुरा गांव के नजदीक नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क दुर्घटना में कई लोगों के असामयिक निधन का समाचार अत्यंत ही दुखद है। मेरी संवेदनाएं सभी शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनके समुचित उपचार की व्यवस्था हेतु जिला प्रशासन को निर्देशित किया जा चुका है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *