Sat. Feb 22nd, 2025

ग्वालियर फिल्म फेस्टिवल 8 व 9 मार्च को, पोस्टर हुआ रिलीज

ग्वालियर, मध्य प्रदेश  सतपुड़ा चलचित्र समिति और विश्व संवाद केंद्र मध्यप्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में 8-9 मार्च को ग्वालियर में ‘ग्वालियर फिल्म फेस्टिवल’ का आयोजन किया जा रहा है। फेस्टिवल के पोस्टर का विमोचन सोमवार को राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय में किया गया। इस फिल्म फेस्टिवल के माध्यम से तमाम छोटे बड़े फिल्म निर्माताओं को एक मंच मिलेगा और उनकी फिल्मों का प्रदर्शन भी किया जाएगा।

फिल्म निर्देशक माही दुबे ने बताया कि ग्वालियर फिल्म फेस्टिवल में चार वर्ग (कैटेगरी) में फिल्में आमंत्रित की गई हैं। शॉर्ट फिल्म, डॉक्यूमेंट्री, कैंपस फिल्म एवं रील्स कैटेगरी। फेस्टिवल के विषय महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण, जनजाति समाज, ग्रामीण विकास, सामाजिक सद्भावना, भारतीय संस्कृति, हमारी धरोहर एवं लोकल सक्सेस स्टोरी पर आधारित है। फिल्म की अवधि भी निर्धारित की गई है, जिसमें शॉर्ट फिल्म 15 मिनट, डॉक्यूमेंट्री अधिकतम 25 मिनट और रील्स के लिए 1 मिनट समय तय किया गया है।

इस अवसर पर राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय की कुलगुरु स्मिता सहस्त्रबुद्धे, कुलसचिव राकेश कुशवाह , वरिष्ठ रंग कर्मी संजय मेहता, समाजसेवी डॉ. निशांत शर्मा, संस्कार भारती के अतुल अधौलिया, चंद्रप्रताप सिकरवार,नवनीत कौशल, दिनेश दुबे, रंगमंच कलाकार रविंद्र जगताप, डॉ. अशोक चौहान, दीपक सोनी, अभिजीत प्रधान, मनीष मांझी, रेणुका झवर, दीपांजलि ओझा, त्रिवेंद्र सिंह परमार, विकास सेन, अजय कुबेर, मुकेश भदकारिया, लक्ष्मी नारायण प्रजापति, नीलेश भदकारिया आदि उपस्थित रहे।

फिल्म फेस्टिवल में विभिन्न श्रेणी में पुरस्कृत श्रेष्ठ फिल्मों को कुल एक लाख रुपए के पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। फिल्मों की प्रविष्टियां भेजने की अंतिम तिथि 28 फरवरी है। उल्लेखनीय है कि सतपुड़ा चलचित्र समिति भारतीय चित्र साधना से संबद्ध है। भारतीय चित्र साधना 2 वर्षों में एक बार राष्ट्रीय स्तर का फिल्म फेस्टिवल आयोजित करता है। इसी तारतम्य में प्रान्त स्तरीय फिल्म फेस्टिवल का आयोजन इस वर्ष ग्वालियर में किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *