फ्रांसीसी नागरिक की बिगड़ी तबियत, उपचार के दौरान मौत
खंडवा जिले में एक फ्रांस से घूमने आए एक विदेशी पर्यटक की अचानक मौत होने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार यह फ्रांसीसी नागरिक जिले की धार्मिक तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर घूमने आए हुए थे। इस दौरान अचानक ही इनकी तबियत खराब हुई और श्वास लेने में परेशानी सामने आई। जिसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद अब अधिकारियों के द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए फ्रांस एम्बेसी से संपर्क किया जा रहा है।बता दें कि प्रयागराज में जारी महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ का दबाव खंडवा के ओंकारेश्वर तीर्थ स्थल पर भी पड़ा है। यही नहीं, इन दिनों यहां आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या भी बढ़ रही है। इसी दौरान यहां पहुंचे एक 50 वर्षीय फ्रांसीसी नागरिक, स्टीफन अलेक्जेंडर की अचानक तबियत बिगड़ने से स्थानीय लोग उन्हें सामुदायिक केंद्र लेकर पहुंचे थे। जहां उनका कुछ देर उपचार किया गया। जिसके बाद उन्हें ओंकारेश्वर से खंडवा जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।जिसके बाद उनका शव मोर्चरी में रखवाया गया है। इधर मृतक के जब टूरिस्ट वीजा सहित हवाई टिकट वगैरह देखे गए, जिनमें वह नई दिल्ली से फ्लाइट से वाराणसी पहुंचे थे। इसके बाद वे इंदौर से होते हुए उज्जैन भी गये थे। वहां से ही ओंकारेश्वर आये थे। इसके चलते अनुमान लगाया जा रहा है कि, वे ज्योतिर्लिंग दर्शन करने के लिए आये हुए होंगे। मृतक के पास से काशी विश्वनाथ, महाकाल के बाद ओंकारेश्वर पहुंचने के डॉक्यूमेंट मिले हैं।इधर, ओंकारेश्वर बीएमओ रवि वर्मा ने बताया कि, रविवार दोपहर स्थानीय लोग एक विदेशी पर्यटक को अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जिनका चेकअप किया तो उन्हें श्वास लेने में दिक्कत हो रही थी। जिसके बाद उन्हें ऑक्सीजन चढ़ाकर नॉर्मल किया गया था, और उसके बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था। जिससे उन्हें बेहतर इलाज मिल सके। वहीं पुलिस के मुताबिक, दस्तावेजों के आधार पर मृतक की पहचान हो गई है। वह दिसंबर 2025 तक टूरिस्ट ई-वीजा पर भारत आया था। फिलहाल फ्रेंच एंबेसी से संपर्क किया जा रहा है। उसके पर्स में इंडियन करेंसी के पुराने नोट भी मिले हैं। हो सकता है कि वह पहले भी भारत आया होगा। शव के पोस्टमॉर्टम के दौरान वीडियोग्राफी करवाई जाएगी ।