जंग का मैदान बना मैरिज गार्डन.. रसगुल्ले के लिए आपस में भिड़े घराती-बाराती, जमकर चले लात-घूसे, घंटों चला तमाशा, देखें वीडियो
फिरोजाबाद। शादियों का सीजन शुरू हो गया है। देशभर में इन दिनों कई जोड़ो शादी के पवित्र बंधन में बांधे जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक से बढ़कर एक दूल्हा-दुल्हन की एंट्री का वीडियो तो कभी डांस का वीडियो वायरल हो रहा है। लेकिन, अब विवाह स्थल से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने सभी को हैरान कर दिया है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते है कि, लोग आपस में लड़ते हुए नजर आ रहे हैं। तो बता दें कि, ये लड़ाई किसी और के लिए नहीं हल्कि रसगुल्ले के लिए हो रही है। जी हां, शादी समारोह में रसगुल्ले को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई तक पहुंच गई। देखते ही देखते विवाह स्थल युद्ध का मैदान बन गया, और दोनों पक्षों के बीच लात-घूंसे चलने लगे। यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के शिकोहाबाद की बताई जा रही है, जहां शादी के दौरान खाने को लेकर विवाद शुरू हुआ और जल्द ही मारपीट में बदल गया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह झगड़ा शांत कराया।