Sun. Apr 27th, 2025

मध्यप्रदेश बालाघाट जिले में पुलिस मुठभेड़ में 3 महिला माओवादी ढेर, तलाशी अभियान जारी

मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में बुधवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ में तीन महिला माओवादी मारी गईं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर ने बताया कि राज्य पुलिस की माओवाद विरोधी हॉक फोर्स और स्थानीय पुलिस टीमों ने छत्तीसगढ़ सीमा के निकट जंगली इलाके में चलाए गए अभियान में हिस्सा लिया। डाबर ने पीटीआई-भाषा को बताया कि गोलीबारी सुबह जिला मुख्यालय से लगभग 90 किलोमीटर दूर हुई तथा अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया, “हॉक फोर्स और पुलिस ने गढ़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुपखर वन रेंज में रोंडा वन शिविर के पास मुठभेड़ में तीन कट्टर माओवादियों को मार गिराया।” पुलिस ने एक इंसास राइफल, एक सेल्फ-लोडिंग राइफल (एसएलआर) और एक .303 राइफल के अलावा आवश्यक दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद कीं। मुठभेड़ में कुछ माओवादी घायल भी हुए, लेकिन भागने में सफल रहे। बयान में कहा गया है कि पुलिस की 12 टीमें उन्हें पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चला रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *