Sat. Feb 22nd, 2025

दोस्त की शादी में हुआ इश्क, अपनी शादी में बवाल; परिवार छोड़ लड़के संग चली गई लड़की

इटावा कलेक्ट्रेट परिसर में बुधवार को कोर्ट मैरिज करने आए प्रेमी युगल के परिवार का हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया. लड़की पक्ष ने लड़के पक्ष को बुलाया, लेकिन दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और कलेक्ट्रेट परिसर में करीब एक घंटे तक महिलाओं और पुरुषों के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. परिवार के साथ आई युवती ड्रामे के बाद अपने प्रेमी के साथ चली. एक वर्ष पूर्व शादी समारोह के दौरान दोनों में दोस्ती हुई थी, जिसके बाद लगातार फोन पर बातचीत होने के चलते दोनों का प्यार परवान चढ़ा

जानकारी के मुताबिक, बुधवार दोपहर करीब तीन बजे कलेक्ट्रेट परिसर में दो पक्षों में अचानक से कहासुनी होने लगी. यह देख वहां तमाशबीन जमा हो गए. जब दोनों पक्षों से बातचीत की तब पता चला कि अनुज कुमार पुत्र सर्वेश कुमार निवासी टिकुपुरा बसरेहर और प्रांसी उदयवीर सिंह खिरधपुर थाना किशनी मैनपुरी दोनों के बीच करीब एक वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा है.

इटावा कचहरी में दोनों परिवारों में हुई लड़ाई

इस बात की जानकारी प्रांसी ने अपने परिवार को दी और अनुज से शादी करने की इच्छा जताई. इस पर आज दोनों परिवारों के बीच इटावा कचहरी आने पर सहमति बनी, लेकिन किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में तनातनी शुरू हो गई. जिस पर लड़की पक्ष ने शादी करने से इनकार कर दिया और अपनी बेटी को ले जाने लगे. लड़का पक्ष भी बैरंग वहां से लौटने लगा, लेकिन युवती ने अपने परिवार के खिलाफ जाकर लड़के के साथ जाने का निर्णय लिया और उसके साथ चली गई.

लड़के के साथ चली गई लड़की

युवक अनुज ने बताया कि वह एक शादी में आया था, तब प्रांसी से पिछले साल मुलाकात हुई थी. तभी से हम दोनों के बीच में प्रेम-प्रसंग चल रहा है. लगातार हम लोगों की बातचीत हो रही थी. आज लड़की पक्ष ने हमारे परिवार और हमको यहां शादी की फॉर्मेलिटी करने के लिए बुलाया था, लेकिन अब इनकार कर रहे हैं. युवती प्रांसी ने बताया कि हम लोग एक दूसरे से प्रेम करते हैं. पहले मेरे परिवार वाले शादी के लिए तैयार थे, लेकिन अचानक से मना कर रहे हैं. इसलिए मैं अपनी मर्जी से अनुज और उसके परिवार वालों के साथ जा रही हूं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *