मध्यप्रदेश विवाह स्थल के बाहर खेल रहे 5 साल के बच्चे को मोटरसाइकिल सवार ने मारी गोली, मौत
मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में एक चौंकाने वाली घटना में एक पांच वर्षीय लड़के की एक विवाह हॉल के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई।पुलिस ने मामले में बताया कि पीड़ित गप्पू शाक्य अपने परिवार के साथ जौरा कस्बे में अपनी मौसी की शादी में शामिल होने गया था, तभी मंगलवार रात यह घटना घटी।
पुलिस उपनिरीक्षक उदयभान यादव ने बताया कि जब वह विवाह स्थल शिवहरे धर्मशाला के बाहर खेल रहा था, तभी मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति ने उसे गोली मार दी और भाग गया। उन्होंने बताया कि अस्पताल ले जाते समय लड़के की मौत हो गई।यादव ने नाम उजागर किये बिना बताया कि सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान कर ली गई है और उसे पकड़ने के लिए तलाश जारी है। उन्होंने बताया कि हत्या के पीछे का मकसद अभी पता नहीं चल पाया है।