लखनऊ प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, जमीन विवाद में पांच लोगों पर आरोप
यूपी की राजधानी लखनऊ के काकोरी क्षेत्र में बेहटा चौराहे के पास बुधवार देर रात प्रॉपर्टी डीलर एवं खनन कारोबारी अंकित राजपूत (28) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावर बाइक पर सवार होकर आए और वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। पुलिस ने मामले की जांच कर रही है।
शादी समारोह में हुआ विवाद, चौराहे पर मारी गोली
अंकित बुधवार रात गांव में एक शादी में शामिल होने के लिए बाइक से गए थे। वहां साथी सूरज के साथ मौजूदगी के दौरान कुछ लोगों से उनका विवाद हो गया। देर रात अंकित समारोह से निकलकर बेहटा चौराहे पर रुके। इसी बीच बाइक सवार लोगों ने उन पर हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अंकित को दो गोलियां मारी गईं। एक दाहिनी कनपटी पर और दूसरी पीठ पर। गोली लगते ही अंकित जमीन पर गिर पड़े। इसके बाद हमलावर भाग निकले। परिजन घायल अंकित को ट्रामा सेंटर ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इकलौते बेटे की हत्या से परिवार में कोहराम
अंकित की मौत से उनके घर में मातम पसरा हुआ है। मां विजय लक्ष्मी ने संपत्ति के विवाद में पांच लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। अंकित परिवार में इकलौते बेटे थे। उनके पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। उनकी दो शादीशुदा बहनें हैं।
पुलिस की तीन टीमें हमलावरों की तलाश में जुटीं
ग्रामीणों के अनुसार, अंकित पहले खनन का कारोबार करते थे और संपत्ति को लेकर उनका विवाद चल रहा था।
डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं। पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। संभावित आरोपियों की तलाश जारी है।