17 रेलवे स्टेशन, 46 लोकेशन, 136 CCTV फुटेज, 418 संदिग्ध और 22 लोगों के सैंपल, जानिए पुलिस की 16 टीम नरसिंहगढ़ के हैवान को दबोचने कहां-कहां गई?
शुभम जायसवाल, राजगढ़। मध्य प्रदेश के नरसिंहगढ़ में नाबालिग मूक-बधिर बच्ची से घिनौना काम करने वाला 40 साल का हैवान रमेश खाती अब गिरफ्तार हो चुका है। आरोपी को दबोचने के लिए 17 दिनों में पुलिस ने कड़ी मशक्कत की। एसपी ने एक विशेष टीम को एक्टिव किया। जिले के थानों में पदस्थ बेस्ट ऑफिसर्स और उनके सहयोगी पुलिसकर्मियों को अपराधी की तलाश के लिए लगाया गया।