दोस्ती, विश्वास फिर भंडाफोड़: वन्यजीवों के अंगों की तस्करी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, तेंदुए की खाल और शरीर के अन्य अंग बरामद
आरिफ कुरैशी, श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर, ग्वालियर एसटीएफ और डब्लूसीआई एमपी की टीमों ने ग्राहक बनकर वन्य जीवों की खाल और अंगों की लंबे समय से तस्करी कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी से एक तेंदुए की खाल और शरीर के अन्य अंग बरामद किए हैं। मामले में 3 से 4 अन्य साथी फरार हैं। जिनकी तलाश एसटीएफ और वन विभाग की टीम कर रही है।