Sat. Feb 22nd, 2025

मौसम अपडेटदेहरादून रंग बदलता मौसम, अभी राहत नहीं,ओलों से फसलों को नुकसान।

गुरुवार को पहाड़ से लेकर मैदान तक हुई बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी से अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि रात का न्यूनतम तापमान सामान्य रहा। गुरुवार को हुई ओलो सहित बरसात से फसलों को नुकसान हुआ है

गुरुवार को पहाड़ से लेकर मैदान तक हुई बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी से अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि रात का न्यूनतम तापमान सामान्य रहा। गुरुवार को हुई ओलो सहित बरसात से फसलों को नुकसान हुआ है ।

मौसम विज्ञान केंद्र के निर्देशक विक्रम सिंह के अनुसार आज उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में आंशिक बादल छाने के साथ हल्की बारिश के आसार हैं। शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। हालांकि आंशिक बादल छाए रह सकते हैं। तापमान भी सामान्य के आसपास बना रह सकता है।

मौसम विभाग के अनुसार सबसे अधिक बरसात परपुंडाखाल-58.5, पांडुकेश्वर-35.0, पुरोला-35.0, मुखीम-26.5, कोटी-25.0, रानीचोरी-18.0, चंबा-17.0, नई टिहरी-14.5, प्रतापनगर-13.5, चंद्रा
बदनी-11.5, तपोवन-10.5, नैनबाग-10.0, पोखरी-10.0, जखोली-10.0, धनोल्टी-9.5, नरेन्द्रनगर-9.5, सहस्त्रधारा आईटीआई-9.0, अगस्त्यमुनि-8.5, जानकीचट्टी-7.5, गोचर-7.0, विकास नगर-6.5, उत्तर. टेक. यूनी.-6.5, कर्णप्रयाग-6.5, मसूरी(यूकेजी)-6.0, आशारोड़ी-5.0, पौड़ी-5.0, थैलीसैंण-5.0, भरसार-5.0, जौलीग्रांट-5.0
जबकि पिछले 3 घंटे में कोटी-12.5, पांडुकेश्वर-8.5, थैलीसैंण-5.0, तपोवन-5.0, कर्णप्रयाग-5.0, गोचर-4.5, डंगोली-4.5, भरसार-4.5, द्वाराहाट-4.0, सल्ट-4.0, कोसानी-4.0, थराली-3.0, अगस्त्यमुनि-3.0, चौखुटिया-3.0, भिकियासैंण-2.5, अल्मोड़ा-2.5, कांडा-2.5, लोहाघाट-2.5, रुद्रप्रयाग-2.5, मटेला केवीके-2.5, धारी-2.0, देवीधुरा-2.0 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड की गई है।

देश भर में मौसम प्रणाली:

एक पश्चिमी विक्षोभ जम्मू और आसपास के क्षेत्रों में चक्रवाती परिसंचरण के रूप में बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *