1993 में मुंबई में हुए बम धमाकों का आरोपी गैंगस्टर अबू सलेम (Abu Salem) अपनी रिहाई के लिए छटपटा रहा है। अबू सलेम पिछले 25 साल से जेल की काल कोठरी में कैदा है। अब उसने गिड़गिड़ाते हुए जेल से निकालने की फरियाद कोर्ट से लगाई है। इसके लिए बकायदा उसने पुर्तगाल से हुई प्रत्यर्पण संधि के नियमों का हवाला दिया है।