शादी के मंडप में दुल्हन करती रही इंतजार, बारात लेकर नहीं पहुंचा NRI दूल्हा
अमृतसर. गुरदासपुर के एक पैलेस में भारी हंगामा हो गया जब दुल्हन का परिवार शादी के दिन देर शाम तक दूल्हे का इंतजार करता रहा, लेकिन एनआरआई दूल्हा बारात लेकर नहीं पहुंचा। इस घटना के बाद दुल्हन के परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।