शशि थरूर छोड़ सकते है कांग्रेस! राहुल गांधी से पूछा- पार्टी में मेरा क्या रोल है? PM Modi की कर चुके हैं तारीफ़
कांग्रेस सांसद शशि थरूर और पार्टी नेतृत्व के बीच लगातार तनाव जारी है. हाल ही में राहुल गांधी(Rahul Gandhi) से दिल्ली में उनकी मुलाकात हुई, लेकिन उनकी शिकायतों का समाधान नहीं हुआ. कांग्रेस ने अपनी ही पार्टी के सांसद के प्रति अपने रुख को लेकर कोई लचीलापन नहीं दिखाया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शशि थरूर से पार्टी में उनकी भूमिका को स्पष्ट करने का अनुरोध किया था. लेकिन उनके साथ हुई बातचीत के बावजूद, कांग्रेस नेता ने थरूर की किसी भी शिकायत या सुझाव पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.