Sun. Mar 9th, 2025

चलती बाइक पर जेब काटने का हैरतअंगेज कारनामा सीसीटीवी में कैद

ग्वालियर में अपराध और अपराधी दोनों ही अपनी सीमाएं लांघते जा रहे हैं ना तो अपराधियों में सुरक्षा व्यवस्था का भय है और ना ही किसी भी प्रकार को अपराध करने से पहले किसी का खौफ। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक अपराधी गाड़ी पर जाते हुए व्यक्ति का पर्स चुराते हुए दिख रहा है हालांकि यह वीडियो पुलिस के संज्ञान में है और पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी हैं।

ग्वालियर के रहने वाले फरियादी गौरव नामदेव ने ग्वालियर थाना आकर पुलिस से शिकायत कर बताया कि वह घर के किसी काम के लिए बैंक से 50 हजार रुपए लेकर जा रहे थे तभी एक टर्निंग पॉइंट पर एक व्यक्ति ने जब गाड़ी धीमी हुई तो उनके पिता के पास रखे 50 हजार रुपए निकाल लिए और एक व्यक्ति अन्य था जो कि पहले से वहां बाइक लेकर मौजूद था रुपए चुराने वाला व्यक्ति उसकी बाइक पर बैठकर वहां से फरार हो गया।

शिकायत मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मौका मौयना किया तो घटना वहां लगे एक सीसीटीवी कमरे में कैद हो गई जिसमें चोर चलती बाइक पर बैठे फरियादी के पिता की जेब काटकर पैसे चुराकर भागता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं कैमरे में कैप्चर हुए चोर को पुलिस पहचान कर उसकी तलाश में जुट गई हैं। कमरे में कैद हुई घटना को देखकर लग रहा है कि आरोपी पहले से ही फरियादी के आने की तक में थे और जैसे ही फरियादी ने गाड़ी को गली में मोड़ने के लिए गाड़ी को स्लो किया तभी उन्होंने घटना को अंजाम दे दिया और मौका से फरार हो गए फिलहाल पुलिस ने फरियादी की शिकायत और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *