Sat. Mar 8th, 2025

उत्तराखंड धामी मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सियासी गलियारे में हलचल बढ़ी.कुमाऊं से यह विधायक का नाम आगे

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिल्ली दौरे, जहां वे पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात करेंगे, ने उत्तराखंड में मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल की अटकलों को बल दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तरकाशी दौरे के कुछ घंटे बाद ही सीएम गुरुवार को दिल्ली के लिए रवाना हो गए। दिल्ली में सीएम कुछ मंत्रियों से मुलाकात करेंगे और एक शादी में शामिल होंगे।
हालांकि, सीएम के दिल्ली दौरे और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के इस बयान से कि राज्य मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द ही होगा,
 धामी मंत्रिमंडल में फेरबदल और विस्तार की चर्चाओं को बल मिला है।
विधानसभा के बजट सत्र के दौरान कथित तौर पर अभद्र भाषा के इस्तेमाल को लेकर वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल को हटाने की बढ़ती मांग के बीच, अटकलें लगाई जा रही हैं कि सीएम अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल करेंगे। संभावना है कि कुछ विवादास्पद मंत्रियों को मंत्रिमंडल से हटाया जाएगा।
फिलहाल धामी मंत्रिमंडल में चार पद खाली हैं और विस्तार की संभावना में मंत्रिमंडल में जगह पाने के लिए कई दावेदार हैं। धामी मंत्रिमंडल में संभावित नए चेहरों के तौर पर विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान, पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, धर्मपुर विधायक विनोद चमोली, देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी, भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा, भेल रानीपुर विधायक आदेश चौहान, कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल के नाम चर्चा में हैं। भाजपा नेतृत्व को क्षेत्रीय और जातिगत आधार पर संतुलन बनाते हुए मंत्रिमंडल विस्तार में युवा नेताओं को शामिल करने की कोशिश करनी होगी ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *