Mon. Mar 10th, 2025

पेपर देने आई 10वीं की छात्रा का दिनदहाड़े स्कूल के बाहर से अपहरण, नशीला पदार्थ सुंघाकर ले गए दो युवक

पेपर देने आई 10वीं की छात्रा का दिनदहाड़े दो युवकों ने स्कूल के बाहर से ही अपहरण कर लिया। आरोपी सीसीटीवी में कैद हो गए हैं, पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है।

थाना बहादराबाद क्षेत्र के एक गांव निवासी छात्रा हाईस्कूल में है। छात्रा का सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित बेलड़ा गांव के पास एक स्कूल में परीक्षा सेंटर है। शुक्रवार सुबह वह पेपर देने आई थी। दोपहर एक बजे वह पेपर देकर बाहर आई और टेंपो का इंतजार करने लगी। इसी दौरान छात्रा के पास दो युवक पहुंचे और उसे नशीला पदार्थ सुंघा दिया।

छात्रा के नशे में होने पर दोनों उसे पैदल ही जंगल की तरफ ले जाने लगे। बाइक सवार दो लोगों ने शक होने पर युवकों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि छात्रा की तबीयत खराब है। वह उसे घर ले जा रहे हैं। शक होने पर उन्होंने छात्रा से उसके घर का मोबाइल नंबर ले लिया और उसके परिजनों से बात करने लगे।

इसका फायदा उठाते हुए आरोपी दोनों युवक छात्रा का अपहरण करके फरार हो गए। छात्रा के परिजनों को अपहरण की जानकारी मिली तो उनके होश उड़ गए। वह आननफानन स्कूल पहुंचे और छात्रा की तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। उन्होंने सूचना पुलिस को दी।
कैमरे में कैद हुई घटना
अपहरण की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास छात्रा की तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। मामले में परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी है। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि अपहरण का मुकदमा दर्ज कर छात्रा और दोनों युवकों की तलाश की जा रही है।

पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। एक कैमरे में युवक छात्रा को ले जाते कैद हो गए हैं। पुलिस सीसीटीवी कैमरों के जरिये युवकों की पहचान करा रही है। साथ ही छात्रा की तलाश में आसपास चेकिंग अभियान चलाकर वाहनों की गहनता से तलाशी ले रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *