ये सब क्या देखना पड़ रहा है! 47 की महिला 22 के लड़के से लड़ा बैठी इश्क, 3 बच्चों को छोड़कर आशिक के साथ हुई फरार, जानिए अनोखी Love Story की पूरी स्टोरी
आगरा वो कहते हैं न प्यार एक ऐसा एहसास है, जो कभी भी और किसी से भी, किसी भी उम्र में हो सकता है. प्यार करने की कोई सीमा नहीं होती. ऐसा ही एक अनोखा मामला सामने आया है. जहां 47 साल की महिला 22 साल के लड़के से इश्क लड़ा बैठी. इश्क ऐसा कि प्रेमी की उम्र में बड़े 3 बच्चों को छोड़कर फरार हो गई थी. जिसके बाद परिवार के लोगों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. खोजबीन करने पर महिला अपने आशिक के साथ मिली और उसने प्रेमी के साथ ही रहने की बात करते घर जाने से इंकार कर दिया.