Wed. Mar 12th, 2025

12 साल बाद भारत के पास चैंपियंस ट्रॉफी , न्यूजीलैंड को 4 विकेट से दी मात

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में इंडिया ने 252 का टारगेट 48 ओवर में चेज कर लिया।रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेली और 76 रन बनाए।रन चेज में श्रेयस (48 रन), केएल राहुल (नाबाद 34 रन), अक्षर पटेल (29 रन) का अहम रोल रहा।गेंदबाजी में सबसे बड़ा रोल रहा कुलदीप यादव का, जिन्होंने दो ओवर में लगातार 2 विकेट रचिन रवींद्र और केन विलियम्सन को पवेलियन भेज कर गेम भारत के पाले में ला दिया।न्यूजीलैंड से सबसे ज्यादा स्कोर डेरिल मिचेल (63 रन) का रहा। न्यूजीलैंड के लिए विल यंग और रचिन रविंद्र पारी की शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़े। वरुण चक्रवर्ती ने विल यंग 17 और फिर कुलदीप यादव ने रचिन रविंद्र 37 को पवेलियन भेजा।इन दोनों के बाद डेरिल मिशेल ने 101 गेंदों में 3 चौकों के साथ सबसे ज्यादा 63 रनों की पारी खेली। माइकल ब्रेसवेल न्यूजीलैंड के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने बल्लेबाज रहे।उन्होंने 40 बॉल में 3 चौकें और 2 छक्कों के साथ 53 रनों की पारी खेली। इनके अलावा न्यूजीलैंड के लिए केन विलियमसन 11, टॉम लैथम 14, ग्लेन फिलिप्स 34, और मिशेल सेंटनर 8 रन बनाए। भारत के लिए कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट हासिल किए। मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा ने 1-1 विकेट हालिस किए।यह टीम इंडिया का तीसरा चैंपियंस ट्रॉफी खिताब है। इससे पहले भारत ने 2002 सौरव गांगुली की कप्तानी और 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया था।वही 9 महीने में बतौर कप्तान रोहित शर्मा का यह दूसरा ICC खिताब है। उन्होंने पिछले साल 29 जून को टी-20 वर्ल्ड कप भी जिताया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *