कलेक्टर की अध्यक्षता में मदिरा दुकानों के ई-टेण्डर के माध्यम से निष्पादन हेतु आमंत्रित टेण्डर खोले जाने की कार्यवाही जिला समिति के समक्ष की गई।
जिला आबकारी अधिकारी भिण्ड के.एल. भगोरा ने बताया है कि मध्यप्रदेश राजपत्र (असाधारण) क्रमांक 47 दिनांक 14 फरवरी 2025 एवं आबकारी आयुक्त, मध्यप्रदेश ग्वालियर के निर्देश पत्र दिनांक 15 फरवरी 2025 में दिये गये निर्देशानुसार वर्ष 2025-26 हेतु आबकारी नीति में वर्णित प्रावधानों के अनुक्रम में मदिरा दुकानों के समूहों के निष्पादन हेतु नवीनीकरण हेतु प्रावधानित व्यवस्था अनुसार वर्तमान लायसेंसियों से प्रथमतः नवीनीकरण हेतु दिनांक 17 फरवरी 2025 से 21 फरवरी 2025 तक तथा दिनांक 22 फरवरी 2025 से 27 फरवरी 2025 तक लॉटरी आवेदन पत्र के माध्यम से घोषित कार्यक्रम अनुसार प्राप्त आवेदन पत्रों का परीक्षण किये जाने पर जिले का निर्धारित आरक्षित मूल्य 2044927031/- के विरुद्ध मात्र 3.27 प्रतिशत का आवेदन पत्र ही प्राप्त हुआ।
जिला समिति द्वारा संदर्भित दिशा-निर्देश की कण्डिका 3 (7) में प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुये वर्तमान प्रचलित 27 समूहों के स्थान पर 08 एकल समूहों में पुर्नगठन किया जाकर दिनांक 04 मार्च 2025 से दिनांक 08 मार्च 2025 को प्रातः 11:30 बजे ई-टेण्डर (ई-टेण्डर एवं ई-टेण्डर कम ऑक्शन) के माध्यम से निष्पादन हेतु टेण्डर आमंत्रित किये गये, जिन्हें दिनांक 09 मार्च 2025 को प्रातः 10:30 बजे खोले जाने की कार्यवाही कलेक्टर भिण्ड संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला समिति के समक्ष की गई।
किया गया। जिसमें भिण्ड/1 गोहद हेतु रामकुमार सिकरवार, भिण्ड/3 अटेर हेतु भगवान ग्रुप ( भगवान सिंह कुशवाह), भिण्ड/4 शास्त्री नगर हेतु राहुल सिंह कुशवाह, भिण्ड/5 गोल मार्केट हेतु राहुल सिंह कुशवाह, भिण्ड/8 मेहगांव हेतु राहुल सिंह कुशवाह के उच्चतम टेण्डर ऑफर को मान्य किया गया।
उक्त कार्यवाही में कलेक्टर भिण्ड संजीव श्रीवास्तव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भिण्ड लक्ष्मीकांत पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भिण्ड संजीव पाठक एवं जिला आबकारी अधिकारी भिण्ड के.एल. भगोरा अपने अधीनस्थ स्टाफ के साथ सम्पूर्ण कार्यवाही में उपस्थित रहे।
ई-टेण्डर के प्रथम चरण में निष्पादन से शेष रहे 03 समूहों (भिण्ड/ 02 लहार, भिण्ड/ 6 ऊमरी एवं भिण्ड/7 मिहोना) में सम्मिलित 28 मदिरा दुकानों का निष्पादन द्वितीय चरण दिनांक 10 मार्च 2025 से 13 मार्च 2025 को प्रातः 10:00 बजे तक ई-टेण्डर ऑफर प्राप्त किये जायेंगे।