भोपाल के 3 स्कूल और फोरेंसिक लैब को उड़ाने की धमकी, ईमेल में लिखा, बच्चों को बचा सको तो बचा लो!
भोपाल के तीन स्कूलों और फोरेंसिक लैब को बम से उड़ाने से धमकी भरे मेल की खबर से सोमवार को राजधानी में हड़कंप मच गया. पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के नाम से आए ईमेल के बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन बाद में यह धमकी झूठी निकली.
पिपलानी इलाके के स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी भी निकली थी झूठी
रिपोर्ट के मुताबिक ईमेल भोपाल के तीन स्कूल व फोरेंसिक लैब को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. भोपाल पुलिस ने मामले की तफ्तीश के लिए तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया, लेकिन धमकी झूठी निकली. इससे पहले करीब एक माह पहले भी पिपलानी इलाके के एक स्कूल को उड़ाने की धमकी मिली थी, वह भी झूठी निकली थी.