भोपाल के 3 स्कूल और फोरेंसिक लैब को उड़ाने की धमकी, ईमेल में लिखा, बच्चों को बचा सको तो बचा लो!
पिपलानी इलाके के स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी भी निकली थी झूठी
रिपोर्ट के मुताबिक ईमेल भोपाल के तीन स्कूल व फोरेंसिक लैब को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. भोपाल पुलिस ने मामले की तफ्तीश के लिए तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया, लेकिन धमकी झूठी निकली. इससे पहले करीब एक माह पहले भी पिपलानी इलाके के एक स्कूल को उड़ाने की धमकी मिली थी, वह भी झूठी निकली थी.
गौरतलब है ईमेल के जरिए मध्य प्रदेश के कई एयरपोर्ट्स को बम से उड़ाने की धमकी अक्सर सुर्खियां बनती आई है, जो तफ्तीश और सर्च ऑपरेशन के बाद झूठे निकलते हैं. एक ईमेल में पहले इंदौर स्थित देवी अहिल्याबाई होलकर इंदौर एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी मिली, फिर जबलपुर स्थित डुमना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी