7 क्विंटल मावा को खाद्य विभाग ने किया जप्त, विभिन्न प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्रवाई कर लिए नमूने
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के आदेश
एवं अभिहित अधिकारी भिण्ड के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के द्वारा होली के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए मावा निर्माण स्थल का निरीक्षण कर एवं मावा परिवहनकर्ताओं से नमूना लेकर कार्रवाई की गई। जिसमें रामू सिंह राजपूत ग्राम प्रतापपुरा से दूध, गंगा सिंह नरवरिया ग्राम प्रतापपुरा से मावा, महेश सिंह नरवरिया से मावा, दूध व घी, खेमराज माहौर ग्राम सौंधा से मावा, दूध, रंजीत सिंह तोमर से दूध, संजय सिंह पुरवंशी ग्राम परा से मावा एवं ग्राम बलारपुरा तथा ग्राम अरेले के पुरा से धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया द्वारा गाड़ी क्र. एमपी 07 जीबी 0470 में ले जाए जा रहे मावा के नमूने लेकर 7 क्विंटल मावा जप्त किया गया। जिसकी अनुमानित कीमत दो लाख रूपये है। उक्त सभी नमूनों को जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया है।