Sun. Apr 27th, 2025

बलूच‍िस्‍तान से भागकर भारत आई मह‍िला, पूछताछ में बताया- पाक‍िस्‍तान कर सकता है हमला, वहां जान का खतरा

बलूच‍िस्‍तान की महिला सोमवार सुबह 5 बजे भारत-पाक सीमा में घुस आई. बीएसएफ के अधिकारियों की नजर पड़ी तो उन्होंने उसे वापस बलूच‍िस्‍तान जाने के ल‍िए कहा. लेक‍िन, उसने वापस जाने से इंकार कर दिया. बीएसएफ ने उसे ह‍िरासत में ले ल‍िया.  पूरा मामला अनूपगढ के नजदीक बीएसएफ की विजेता पोस्ट का है. मौके पर बीएसएफ, आईबी और सीआईडी सहित कई सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी मौजूद हैं.  उसने अपना नाम हमायरा पत्नी वसीम बताया, और बलूचीस्‍तान की रहने वाली है. उससे एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है.

“बलूच‍िस्‍तान में लग रहा डर”

सूत्रों के मुताब‍िक पूछताछ में हमायरा ने बताया क‍ि बलूच‍िस्‍तान में पाक‍िस्‍तान की ट्रेन को हाईजैक कर ल‍िया गया था. इसके बाद से बलूचिस्तान के लोग डरे-सहमे हैं, और अपना देश छोड़ अन्य सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं.  बलूचिस्तान के लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. वापस जाने पर जान से मार देंगे, इसल‍िए मह‍िला ने वापस जाने से इंंकार कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बलूच‍िस्‍तान की हमायरा से पूछताछ के लिए जीआईसी बना दी गई है. अब उससे पूछताछ करेगी.

सुरक्षा एजेंसियां जांंच में जुटी  

पुलिस उपाधीक्षक प्रशांत कौशिक ने बताया कि मामला विजेता पोस्ट का है, लेकिन अभी तक बीएसएफ अधिकारियों ने महिला को पुलिस के सुपुर्द नहीं किया है. उन्होंने कहा कि महिला से पूछताछ जारी है, और सुरक्षा एजेंसियां इसकी विस्तृत जांच में जुटी हुई हैं. अब जांच एजेंसियां यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उसका भारत आने का उद्देश्य क्या है और उसके किसी संदिग्ध संगठन से संबंध हैं या नहीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *