अर्धनग्न अवस्था में मिला विवाहिता का शव, इलाके में फैली सनसनी
जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के सातनपुर गांव स्थित चौर में एक विवाहिता का शव अर्धनग्न अवस्था में मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. देखते ही देखते हजारों की संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई. इस दौरान स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना उजियारपुर थाने को दिया. मौके पर पहुंची उजियारपुर थाने की पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.