इंदौर की घटना पर प्रदेश के पुलिस वालों में भी रोष, सोशल मीडिया पर ऐसे चलाया विरोध कैंपेन
मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में बीते दिनों पुलिस के साथ कुछ वकीलों ने पिटाई की थी. इस घटना में पुलिस वाले गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इसको लेकर एमपी के सभी कर्मियों का सोशल मीडिया (Social Media Campaign) पर विरोध कैंपेन देखने को मिला है. फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप पर बड़े पैमाने पर प्रदेश के कई थाना प्रभारियों ने ब्लैक डीपी और स्टेट्स लगा ली है.
कैलाश मकवाना से करेंगे मुलाकात
इंदौर की घटना में अपना विरोध जताने के लिए प्रदेश के सभी थाना प्रभारियों ने अपनी डीपी काली कर ली है. ऐसा पहली बार है, जब पुलिसकर्मी खुलकर किसी मुद्दे का विरोध कर रहे हैं. पुलिस वालों का कहना है कि वे पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना से इस मामले को लेकर मुलाकात करेंगे. मऊगंज से लौटते ही मकवाना से बड़े पैमाने पर थाना प्रभारी ने मिलने का समय मांगा है.
क्या हुआ था इंदौर में
इंदौर में होली के दिन वकीलों ने सड़क पर हाईवोल्टेज ड्रामा किया. उन्होंने दो घंटे तक पुलिस के खिलाफ विरोध किया. इस दौरान वकीलों ने पुलिस वालों की पीटाई भी की. हाईकोर्ट चौराहे पर पूरी तरह से इस दिन चक्का जाम रहा. जाम की वजह से लोग काफी देर तक परेशान रहे. इसमें पुलिस वालों के साथ की गुंडागर्दी का विरोध करने के लिए थाना प्रभारियों ने सोशल मीडिया पर डीपी काली कर ली है