बिजली विभाग के गोदाम में लगी भीषण आग, नए-पुराने ट्रांसफार्मर जलकर खाक, इलाके में मचा हड़कंप,
नरेश शर्मा, रायगढ़ शहर के कोतरा रोड स्थित बिजली विभाग के गोदाम में आज सुबह 7 बजे से भीषण आग लग गई है. गोदाम में रखे बिजली के तारों के साथ-साथ ट्रांसफार्मर भी आग की चपेट में आ गए हैं. अब तक 20 से 25 लाख का नुकसान बिजली विभाग को हो चुका है. वहीं ट्रांसफार्मर में मौजूद तेल की वजह से आग और धुआं तेजी से फैलते जा रहा है, जिससे लोगों का दम घुटने लगा. गोदाम से लगे गजानंदपूरम कालोनी के अलावा अन्य दो कालोनियों में रहने वाले रहवासियों को दूसरी जगह भेजा गया. सूचना मिलने पर एक-एक कर 12 से अधिक फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है. आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात है.