Sat. Apr 26th, 2025

रायपुर में कांस्टेबल ने एएसआई को मारी गोली, ITBP कैंप में मचा हड़कंप

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पास खरोरा में हैरान करने वाली घटना सामने आई है. मुड़ीपारा स्थित ITBP की 38वीं बटालियन के कैंप में एक सिपाही ने अपने ही असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) की गोली मारकर हत्या कर दी. यह वारदात खरोरा थाना क्षेत्र में हुई, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया.

पुलिस अफसरों ने बताया कि मुड़ीपारा स्थित ITBP की 38वीं बटालियन के कैंप में एएसआई देवेंद्र सिंह दहिया और सिपाही सरोज कुमार के बीच  किसी बात को लेकर तीखी बहस हुई थी. जो देखते ही देखते इतनी बढ़ गई कि सिपाही पर खून सवार हो गया. उसने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से ASI पर गोली चला दी. गोली लगते ही देवेंद्र सिंह की मौके पर मौत हो गई. घटना के बाद कैंप में हड़कंप मच गया

पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी से पूछताछ जारी है. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, व्यक्तिगत विवाद इस हत्या का कारण हो सकता है. इस घटना से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. पूछताछ के बाद हत्या की वजह का खुलासा हो सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *