मंत्रालय और सीएम हाउस के पास बनेगा हेलीपैड CM डॉ मोहन ने कहा- जनता की परेशानी और समय की होगी बचत, नए पायलट की भर्ती के दिए निर्देश
शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मंत्रालय और सीएम हाउस के पास हेलीपैड बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इससे जनता की परेशानी दूर होगी। साथ ही समय की भी बचत होगी। पर्यटन बढ़ाने में हवाई यातायात बेहद जरूरी, इसलिए एयर कनेक्टिविटी बढ़ाएं। प्रदेश को क्षेत्रीय विमानन केंद्र बनाने के लिए प्रयास करें। सभी जिलों में हवाई पट्टियों और हेलीपेड का विकास करें। उज्जैन और शिवपुरी में नए हवाई अड्डे के विकास के लिए कार्यवाही तेज होगी।
सीएम डॉ मोहन यादव ने मंगलवार कोमुख्यमंत्री निवास पर विमानन विभाग की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि वीवीआईपी और वीआईपी मूवमेंट के दौरान यातायात रोकने से जनसामान्य को परेशानी होती है। इसलिए इस कठिनाई के स्थायी निदान के लिए मंत्रालय (वल्लभ भवन) और मुख्यमंत्री निवास के समीप ही नए हेलीपैड का निर्माण किया जाए। इससे समय की बचत भी होगी और सबकी कठिनाई भी दूर होगी।