Sat. Apr 26th, 2025

गजब पत्नी के वियोग में एक बना शराबी, दूसरा गर्लफ्रेंड के लिए चोर; दोनों ने चुराई 29 बाइक

प्यार के लिए लोग चांद तारे तोड़ने की बात करते हैं, वहीं कई लोग प्यार में सुसाइड भी कर लेते हैं. महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर में पुलिस ने दो ऐसे प्रेमियों को पकड़ा है, जो अपने प्यार के लिए चोर बन गए. इसमें एक चोर शादी शुदा है और पत्नी के मायके जाने पर उसके वियोग में नसेड़ी बन गया और अपने नशे की जरूरत को पूरा करने के लिए बाइक चोरी करने लगा. वहीं दूसरे चोर ने गर्लफ्रेंड को महंगे गिफ्ट देने के लिए यह धंधा शुरू किया

पुलिस ने इन दोनों चोरों के कब्जे से कुल 29 बाइक बरामद किया है. पहले मामले में पकड़े गए युवक की पहचान मोहम्मद हामिद अहमद सिद्दीकी के रूप में हुई है. आरोपी से पूछताछ में पता चला कि कुछ समय पहले उसकी पत्नी के साथ विवाद हुआ था. इसी विवाद की वजह से उसकी पत्नी उसे छोड़ कर मायके चली गई. ऐसे में हामिद अपने घर में अकेले पड़ गया और धीरे धीरे ड्रग्स का सेवन करने लगा. वहीं चूंकि ड्रग्स की डोज खरीदने के लिए उसके पास पैसे नहीं थे, इसलिए उसने बाइक चुरानी शुरू कर दी.

अलग अलग स्थानों से चुराई थी बाइक

पुलिस ने आरोपी के पास से 15 बाइक बरामद की है. यह सभी बाइक उसने अलग अलग स्थानों से चुराई थी और इन्हें बेचने की फिराक में था. उधर, दूसरी घटना बिदकिन इलाके का है. यहां दो युवक घर से बाइक पर निकलते और शहर में बाइक चोरी कर वापस लौट जाते थे. इन दोनों आरोपियों की पहचान अजय विजय वाकडे और कैफ रफीक शेख के रूप में हुई है. आरोपी अजय ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह प्रेम विवाह करना चाहता है और अपनी गर्लफ्रेंड को महंगे गिफ्ट देना चाहता है

पांच से सात हजार में बेचते थे चोरी की बाइक

चूंकि कमाई का कोई जरिया उसके पास नहीं है, इसलिए गिफ्ट खरीदने के लिए उसने बाइक चोरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *