Sat. May 17th, 2025

चर्चित नकरौंदा डकैती व हत्याकांड…आरोपी अकरम चोरी में गिरफ्तार, जमानत पर था जेल से बाहर

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि भारुवाला की रहने वाली कंचन थापा ने शिकायत की थी कि वह सात मार्च को परिवार के साथ वृंदावन गई थी। गत 10 मार्च को लौटी तो देखा कि दरवाजा खुला था और अंदर रखी अलमारी का ताला टूटा था। चोरों ने वहां रखी नकदी और जेवरात चोरी कर लिए थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और आरोपियों की तलाश शुरू की। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और मुखबिरों की सूचना के आधार पर गत 18 मार्च को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। इनके कब्जे से जेवरात व नकदी बरामद हुई थी। पूछताछ में दो और आरोपियों मुंतजिर और अकरम का नाम भी सामने आया। बुधवार को शामली के गढ़ीपुख्ता के रहने वाले अकरम को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

बता दें कि अकमर 10 सितंबर 2014 में नकरौंदा में कृषि अधिकारी सुरेंद्र थपलियाल के घर डकैती और उनके बेटे की हत्या का मुख्य आरोपी है। सात सशस्त्र बदमाश उस रात थपलियाल के घर में घुसे थे। इस बीच उनके बेटे अंकित ने बदमाशों का विरोध तो अकरम ने उसके पेट पर तमंचा सटाकर गोली मार दी थी। पुलिस ने उस वक्त छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। अकरम लंबे समय तक पुलिस से बचता रहा। अकरम को वर्ष 2017 में घटना के करीब तीन साल बाद पुलिस गिरफ्तार कर सकी थी। यह मुकदमा इस वक्त अदालत में विचाराधीन है, जिसमें अभियोजन की ओर से बनाए गए गवाहों की गवाही चल रही है।

बंद घर में चोरी के दो आरोपी दबोचे
देहरादून। बेटी के रोके में गए व्यक्ति के घर में चोरी के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि संस्कृति लोक कॉलोनी के रहने वाले सतीश कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया था। वह 20 मार्च को नजीबाबाद में बेटी के रोके में गए थे। लौटे तो देखा कि घर से नकदी और जेवरात चोरी कर लिए गए हैं।

पुलिस ने इस घटना के आरोप में बिजनौर नजीबाबाद के गांव मनोहरवाला के रहने वाले विशाल कुमार और कीरतपुर के गांव ज्वाली लाला के रहने वाले राजकुमार को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे दोनों नकरौंदा क्षेत्र में किराये पर रहते हैं। दिन में काम ढूंढने के बहाने घरों की रैकी करते हैं। इसी बीच उन्हें यह घर बंद दिखाई दिया और उन्होंने चोरी कर ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *