Sat. Apr 26th, 2025

मुख्यमंत्री के काफिले में घुसे दो जेबकतरे, नेताओं और जनता ने पकड़कर जमकर की धुनाई

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के काफिले के सामने वीआईपी रोड पर दो जेबकतरों को जनता ने पकड़कर जमकर पीट दिया। यह घटना बीजेपी कार्यालय के सामने तब हुई, जब मुख्यमंत्री रोटरी क्लब के मेगा स्वास्थ्य शिविर में शामिल होने जा रहे थे। इस दौरान भीड़ का फायदा उठाकर चोरों ने लोगों की जेब काटने की कोशिश की, लेकिन रंगे हाथों पकड़े जाने पर जनता ने उनकी सड़क पर जमकर धुनाई कर दी।सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के वीआईपी रोड पर हुई इस घटना ने शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं को उजागर कर दिया है। खासकर मुरैना में चोरी की बढ़ती घटनाओं से लोग पहले से ही आक्रोशित थे। मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए बीजेपी कार्यालय के सामने बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा थे। इसी दौरान भीड़ में छिपे दो जेबकतरों ने एक नेता की जेब काटने की कोशिश की, लेकिन जैसे ही लोगों को इसका एहसास हुआ, उन्होंने दोनों चोरों को पकड़ लिया।जैसे ही चोर पकड़े गए, मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और गुस्साए लोगों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी। यह हंगामा इतना ज्यादा था कि कुछ देर के लिए मुख्यमंत्री का काफिला भी रुक गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों चोरों को हिरासत में ले लिया।इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह जनता ने चोरों को पकड़कर सड़क पर पीटा। घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने लोगों से कानून हाथ में न लेने की अपील की और दोनों आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हिरासत में लिए गए दोनों जेबकतरों से पूछताछ की जा रही है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *