Sun. Apr 27th, 2025

छत पर चढ़ा प्रेमी, कनपटी से सटाया कट्टा; बोला- प्रेमिका ने बर्बाद कर दिया साहब

बरेली  सिरौली में एक युवक ने प्रेमिका द्वारा धोखा दिए जाने पर आत्महत्या की धमकी दी और हंगामा किया. पुलिस ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद उसे पकड़ा. युवक पहले प्रेमिका के साथ भाग गया था, जिसके बाद लड़की के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के सिरौली थाना क्षेत्र में बुधवार को एक युवक ने जमकर हंगामा किया. उसने अपनी प्रेमिका पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए आत्महत्या करने की धमकी दी. युवक हाथ में तमंचा लेकर छत पर चढ़ गया और रोते हुए पुलिस को अपनी प्रेम कहानी सुनाने लगा. तीन घंटे तक चले इस हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद पुलिस और ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से उसे पकड़ा.

दरअसल, सिरौली थाना क्षेत्र के नवाबपुरा पुलिस चौकी के एक गांव निवासी संदीप सागर का प्रेम प्रसंग गांव की ही एक किशोरी से चल रहा था. दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं तो संदीप किशोरी को अपने साथ ले गया. जब लड़की के पिता को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने थाने में संदीप के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी.

पुलिस ने प्रेमी युगल को बरामद कर लिया और संदीप को जेल भेज दिया. कुछ समय बाद संदीप को जमानत मिल गई और वह वापस गांव लौट आया. लेकिन उसकी मुश्किलें कम नहीं हुईं. मुकदमे और पुलिस की कार्रवाई से वह परेशान रहने लगा. परिवारवालों ने भी उससे किनारा कर लिया. मानसिक तनाव में डूबे संदीप को जब यह पता चला कि उसकी प्रेमिका अब उससे कोई संबंध नहीं रखना चाहती तो वह पूरी तरह टूट गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *