UP की एंबुलेंस से MP की फल मंडी में उतारे जा रहे थे खरबूजे, पोल खुली तो गाड़ी लेकर भागा चालक
मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. आमतौर पर मरीजों को आपातकालीन स्थिति में अस्पताल ले जाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली एंबुलेंस का उपयोग कुछ और ही मकसद के लिए किया गया. उत्तर प्रदेश की फ्री एंबुलेंस सेवा से मध्य प्रदेश में खरबूजे सप्लाई किए जा रहे थे. लेकिन जैसे ही पोल खुली चालक एंबुलेंस लेकर ही भाग गया.
हुआ खुलासा
दरअसल उत्तर प्रदेश में सरकार मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचाने के लिए फ्री एंबुलेंस सेवा दे रही है. लेकिन इसके व्यावसायिक उपयोग करने का खुलासा हुआ है. उत्तर प्रदेश से एक एंबुलेंस खरबूजा भरकर मध्य प्रदेश के गुना की फल मंडी में पहुंचा था. बाकायदा एंबुलेंस को तिरपाल से ढंककर रखा था, ताकि उसकी कारगुजारी का भंडा न फूट जाए.
इस नजारे को देख लोग भी भड़क गए. स्थानीय लोगों ने कहा कि यहां समय पर मरीजों को एंबुलेंस नहीं मिल पाती है. लेकिन इसका इस्तेमाल खरबूजे की सप्लाई के लिए जा रहा है. जोकि सरासर गलत है. लोगों ने भी उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की है कि इस आपातकालीन सेवा का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. इस संबंध में गुना के सीएमएचओ डॉ राजकुमार ऋषिश्वर ने कहा कि ये मध्य प्रदेश की एंबुलेंस नहीं है, फिर भी हम मामले की जांच करवा रहे हैं.