Sun. Apr 27th, 2025

ढह गए कच्चे मकान और दुकानें… बेमौसम बारिश और आंधी-तूफान ने मचाया कहर, किसानों की बढ़ी परेशानी

मध्य प्रदेश के कई इलाकों में बीते दिनों अचानक मौसम ने करवट बदली है. मौसम में अचानक बदलाव के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गई है. धार (Dhar) जिले के गुजरी क्षेत्र के ग्राम सिरसोदा में बुधवार, 16 अप्रैल की दोपहर अचानक आए बेमौसम आंधी-तूफान और बारिश (Rain and Storm) ने कहर बरपाया. इसमें कई गरीब परिवारों के आशियाने उजड़ गए. हालांकि, इस दौरान किसी भी तरह की जनहानि की सूचना नहीं आई, लेकिन लोगों का काफी नुकसान हुआ है.

कच्चे मकान धराशायी

ग्राम सिरसोदा में तेज हवा और धूलभरी आंधी के साथ शुरू हुई इस आपदा ने क्षेत्र के करीब 8 से 10 कच्चे मकानों को पूरी तरह धराशायी कर दिया. इन मकानों में रहने वाले परिवार जैसे ही तेज हवा और गरजती बादलों की आवाज सुनकर घर से बाहर निकले, देखते ही देखते उनका आशियाना ढह गया. तेज हवा के साथ हुई बारिश के कारण सड़क किनारे की कई अस्थाई दुकानें भी क्षतिग्रस्त हो गईं. कई पेड़ उखड़कर गिर पड़े, जिससे रास्तों पर अवरोध पैदा हो गया है.

जल्द मिलेगा मुआवजा

सरपंच प्रतिनिधि दिलीप ने बताया कि लगभग 8 से 10 मकानों को नुकसान हुआ है. हम जल्द ही तहसीलदार को आवेदन देकर प्रभावित परिवारों के लिए मुआवजे की मांग करेंगे. गनीमत रही कि इस बेमौसम बारिश से किसानों को कोई फसल क्षति नहीं हुई है, क्योंकि क्षेत्र में गेहूं की कटाई पहले ही पूरी हो चुकी थी. हालांकि यह बेमौसम बारिश कुछ समय के लिए गर्मी से राहत लेकर आई, लेकिन ग्रामीणों के लिए एक बड़ा संकट बनकर भी आई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *