Sun. Apr 27th, 2025

मेष राशि वालों के लिए लकी रहेगा आज का दिन, कुंभ राशि वाले जल्दबाजी से बचें, पढ़ें अपना दैनिक राशिफल

17 अप्रैल 2025, दिन गुरुवार को वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि है. आज ज्येष्ठा नक्षत्र और वरीघा योग का संयोग रहेगा. चतुर्थी तिथि गुरुवार दोपहर 03 बजकर 23 मिनट तक रहेगी, उसके बाद पंचमी लग जाएगी. आइए ज्योतिर्विद एवं वास्तु विशेषज्ञ राकेश चतुर्वेदी से जानते हैं आज का दिन मेष से लेकर मीन तक, सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा.

नौकरीपेशा लोगों को अपने प्रोजेक्ट में उचित सफलता मिल सकती है. विद्यार्थी और युवाओं को अपनी मेहनत के अनुरूप उचित परिणाम हासिल होंगे. आर्थिक रूप से आज का दिन ज्यादा अनुकूल नहीं है. किसी बड़े राजनीतिज्ञ या अधिकारी से मुलाकात फायदेमंद साबित होगी.

लव राशिफल- कुछ समय परिवार के साथ बैठकर समय व्यतीत करना माहौल को खुशनुमा बनाएगा. लव पार्टनर के साथ मेल मुलाकात का मौका मिलेगा.

वृषभ राशिफल 

अनुभवी और खास लोगों से मुलाकात हो सकती है. महत्वपूर्ण मौके भी मिल सकते हैं. इस समय सोच-समझकर लिया फैसला भविष्य में फायदेमंद रहेगा. जमीन-जायदाद के मामलों में विवाद बढ़ने की स्थिति बन रही है. साझेदारी संबंधी कामों में तनाव हो सकता है.

लव राशिफल- पारिवारिक वातावरण सुखद और खुशनुमा रहेगा. प्रेम प्रसंगों में कुछ तनाव मिल सकता है.
शुभ अंक- 6
शुभ रंग- पीला

मिथुन राशिफल

कार्यप्रणाली में थोड़ा परिवर्तन लाने से व्यवस्था बेहतर हो जाएगी. उधार दिया हुआ पैसा वापस मिलने से राहत महसूस करेंगे. आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएगा. विद्यार्थियों को अपने विषय को लेकर चल रही समस्या का समाधान मिलेगा. अचानक ही बनते हुए कामों में रुकावटें आ सकती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *