Sun. Apr 27th, 2025

एसपी ने बिछाया जाल, देह व्यापार का अड्डा पकड़ा, नौ युवतियां व कई ग्राहक गिरफ्तार

यूपी के बस्ती जिले के शहरी क्षेत्र में लंबे समय से चल रहे देह व्यापार के अड्डे का भंडाफोड़ हो गया। एसपी ने पूरा प्लान बनाकर एसओजी व कोतवाली पुलिस के साथ यहां छापा मारा। अड्डे से 18 लोग गिरफ्तार किए गए। इनमें नौ युवतियां संचालक व मकान मालिक भीम शामिल है। पुलिस हिरासत के लिए गए लोगों से पूरे नेटवर्क का पता लगा रही है।

एसओजी व कोतवाली शहर की टीम ने रणनीति बनाकर मारा छापा

जिले के कोतवाली शहर क्षेत्र में मड़वा नगर टोल प्लाजा है। यहां एक मकान बना हुआ है। इसी मकान में देह व्यापार का अड्डा चलने की सूचना पुलिस को मिली थी। पहले एक दफा पुलिस को छापे में नाकामी हासिल हुई थी तो इस बार एसपी अभिनंदन ने खुद कमान संभाली और एसओजी व कोतवाली पुलिस की टीम को रणनीति बनाकर छापा मारने को कहा।

संचालक व मकान मालिक भी मिला, नेटवर्क खंगाल रही पुलिस

पुलिस की तरकीब काम आई और किसी को भागने का मौका नहीं मिला। बुधवार को दिन में लगभग तीन बजे छापा पड़ा तो मकान के अंदर बने कई कमरों से यहां अफरातफरी के बीच सभी को दबोच लिया गया। यहां लगभग नौ युवतियां मिलीं और इतने ही ग्राहक मिले। लगभग 18 लोगों को पुलिस के वाहन से थाने लाया गया। एसपी अभिनंदन का कहना है कि हिरासत में लिए लोगों से पूछताछ की जा रही है। इनके नेटवर्क के बारे में पता किया जाएगा। पुलिस को यहां आपत्तिजनक सामान भी मिला है। युवतियां कहां की रहने वाली हैं यहां वो कैसे पहुंची या यहां से उन्हें और जगह भी भेजा जाता था आदि सवालों के जवाब पुलिस तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *