Sun. Apr 27th, 2025

जानकारी के अनुसार, यह मामला नालंदा के सिलाव थाना क्षेत्र के एक गांव का है. यहां बुधवार शाम करीब साढ़े सात बजे एक युवक ने लड़की और उसकी मां को घर में घुसकर गोलियों से भून डाला. गोली लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद आरोपी युवक ने खुद को भी गोली मार ली. गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए पावापुरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. मृतकों की पहचान 22 वर्षीय पूनम कुमारी और उसकी मां पुटुस देवी के रूप में हुई है. वहीं आरोपी युवक की पहचान मनीष कुमार के रूप में हुई है, जो अक्सर मृतका के भाई के संपर्क में रहता था और उसी बहाने उसका घर आना-जाना था. मृतका के पिता जोगेंद्र प्रसाद ने बताया कि मनीष, पूनम से मोबाइल पर बात करता था. हाल ही में पूनम की शादी तय हो गई थी और 28 अप्रैल को तिलक की रस्म होनी थी. जब यह बात मनीष को पता चली, तो वह बुरी तरह बौखला गया. बुधवार शाम करीब 7:30 बजे वह हथियार लेकर घर में घुसा और पहले पुटुस देवी पर गोलियां चला दीं. इसके बाद पूनम को निशाना बनाया और अंत में खुद को भी गोली मार ली. घटना की सूचना मिलते ही सिलाव थाना पुलिस और नालंदा एसपी भारत सोनी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल से पिस्टल बरामद की है और मामले की जांच शुरू कर दी है. एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है और साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. पुलिस ने बताया कि करीब साढ़े सात बजे सूचना मिली कि मनीष कुमार नामक युवक ने घर में घुसकर फायरिंग की है, जिससे एक महिला और एक युवती की मौत हो गई है. आरोपी ने खुद को भी गोली मारी है. जांच के बाद ही पूरे मामले की सच्चाई सामने आ पाएगी.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में हो रही देरी को टालने के लिए अब खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोर्चा संभाल लिया है। इस क्रम में पीएम ने बुधवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, संगठन महासचिव बीएल संतोष और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ मैराथन बैठक की। बैठक में चुनाव की राह में रोड़ा बने उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, गुजरात और कर्नाटक जैसे राज्यों के संगठन चुनाव पर चर्चा हुई। राष्ट्रीय अध्यक्ष के जरिये भाजपा क्षेत्रीय समीकरणों को साधने को महत्व नहीं देगी। सूत्रों का कहना है कि पार्टी को ऐसे नेतृत्व की जरूरत है जो भाजपा के विशाल नेटवर्क को कुशलता से संभाल सके।

इस दौरान इसी हफ्ते कम से कम आधा दर्जन राज्यों में प्रदेश अध्यक्षों की घोषणा करने पर सहमति बनी। गौरतलब है कि इन राज्यों में संगठन चुनाव नहीं होने के कारण राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव अगले महीने तक टलने के आसार बन रहे हैं। दरअसल लंबी कवायद और जद्दोजहद के बावजूद उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्यप्रदेश, कर्नाटक जैसे बड़े राज्यों में संगठन चुनाव संपन्न नहीं हो पाया है। चुनाव प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए गृह मंत्री अमित शाह की पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, पीयूष गोयल के साथ मंगलवार देर रात तक मैराथन बैठक हुई थी। इसके बाद बुधवार को इन नेताओं की पीएम के साथ बैठक हुई। गौरतलब है कि महीनों कवायद के बाद भी पार्टी अब तक 15 राज्यों में ही संगठन चुनाव संपन्न करा पाई है।पार्टी सूत्रों ने बताया कि उपरोक्त बड़े राज्यों में संगठन चुनाव संपन्न हुए बिना राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव संभव नहीं है। राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल बनाना पड़ता है, जिसके सदस्य राष्ट्रीय परिषद और प्रदेश परिषद के सदस्य होते हैं। चूंकि इन बड़े राज्यों की राष्ट्रीय परिषद में हिस्सेदारी करीब 50% है। ऐसे में जब तक संगठन चुनाव नहीं होते, तब तक न तो राष्ट्रीय परिषद का कोटा भरा जा सकेगा और न निर्वाचक मंडल ही बनाया जा सकेगा।उत्तर प्रदेश में केंद्रीय नेतृत्व तय नहीं कर पा रहा है कि प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग से बनाया जाए या अगड़ा वर्ग से। दरअसल जिसे प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाएगा, उसी के नेतृत्व में अगला विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा, इसलिए नेतृत्व बेहद सावधानी बरत रहा है। मध्यप्रदेश को छोड़ कर दूसरे बड़े राज्यों गुजरात और कर्नाटक को लेकर भी यही समस्या है।केंद्रीय नेतृत्व राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के साथ पार्टी की केंद्रीय टीम, केंद्रीय मंत्रिमंडल और पार्टी शासित कुछ राज्यों में मंत्रिमंडल विस्तार पर एक साथ मंथन कर रहा है। केंद्रीय टीम में नया नेतृत्व बनाने के लिए सचिवों और महासचिवों की टीम में कम से कम 50 फीसदी जगह युवाओं को देने पर मंथन हो रहा है। नेतृत्व की इच्छा संसदीय बोर्ड में वरिष्ठतम नेताओं को ही जगह देने की है। इसके अलावा इस साल बिहार और अगले साल केरल, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय मंत्रिमंडल में विस्तार की रूपरेखा भी तैयार कर रहा है।राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए सिर्फ 19 राज्यों में संगठन चुनाव की शर्त नहीं है। चूंकि राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव राष्ट्रीय परिषद और प्रदेश परिषद को मिला कर बनाया गया निर्वाचक मंडल करता है, ऐसे में जरूरी है कि बड़े राज्यों में संगठन चुनाव जरूर संपन्न हों। यही कारण है कि भाजपा अब तक 15 राज्यों में संगठन चुनाव संपन्न करा चुकी है, मगर इसके लिए जरूरी राष्ट्रीय परिषद का 50 फीसदी कोटा नहीं भर पा रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *