दूल्हा घोड़ी चढ़ा ही था कि अचानक पहुंचे दबंग, जो किया देख बाराती भी रह गए दंग, वीडियो वायरल
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गढ़ी रामी छलेसर स्थित कृष्णा गार्डन में लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से लैस कई युवक घुस आए और जमकर उत्पात मचाया। उन्होंने सिर्फ दूल्हे पर ही नहीं, बल्कि बारातियों और घरातियों पर भी हमला कर दिया, जिससे कई लोग घायल हो गए।
घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें युवक बेखौफ होकर मारपीट करते नजर आ रहे हैं। पीड़ित परिवार ने एत्मादपुर थाने में तहरीर दी है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द से जल्द उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास जारी है।