Sun. Apr 27th, 2025

सिरफिरे आशिक का खौफनाक खेल… शादी तय होते ही लड़की और उसकी मां की हत्या की, खुद को भी मारी गोली

बिहार के नालंदा में प्रेम प्रसंग को लेकर खौफनाक घटना हो गई. यहां एक सिरफिरे युवक ने लड़की की शादी तय होने से नाराज होकर लड़की और उसकी मां को घर में घुसकर गोलियों से भून डाला. वारदात के बाद युवक ने खु

जानकारी के अनुसार, यह मामला नालंदा के सिलाव थाना क्षेत्र के एक गांव का है. यहां बुधवार शाम करीब साढ़े सात बजे एक युवक ने लड़की और उसकी मां को घर में घुसकर गोलियों से भून डाला. गोली लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद आरोपी युवक ने खुद को भी गोली मार ली. गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए पावापुरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.

मृतकों की पहचान 22 वर्षीय पूनम कुमारी और उसकी मां पुटुस देवी के रूप में हुई है. वहीं आरोपी युवक की पहचान मनीष कुमार के रूप में हुई है, जो अक्सर मृतका के भाई के संपर्क में रहता था और उसी बहाने उसका घर आना-जाना था.

मृतका के पिता जोगेंद्र प्रसाद ने बताया कि मनीष, पूनम से मोबाइल पर बात करता था. हाल ही में पूनम की शादी तय हो गई थी और 28 अप्रैल को तिलक की रस्म होनी थी. जब यह बात मनीष को पता चली, तो वह बुरी तरह बौखला गया. बुधवार शाम करीब 7:30 बजे वह हथियार लेकर घर में घुसा और पहले पुटुस देवी पर गोलियां चला दीं. इसके बाद पूनम को निशाना बनाया और अंत में खुद को भी गोली मार ली.

घटना की सूचना मिलते ही सिलाव थाना पुलिस और नालंदा एसपी भारत सोनी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल से पिस्टल बरामद की है और मामले की जांच शुरू कर दी है. एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है और साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं.

पुलिस ने बताया कि करीब साढ़े सात बजे सूचना मिली कि मनीष कुमार नामक युवक ने घर में घुसकर फायरिंग की है, जिससे एक महिला और एक युवती की मौत हो गई है. आरोपी ने खुद को भी गोली मारी है. जांच के बाद ही पूरे मामले की सच्चाई सामने आ पाएगी.

द को भी गोली मार ली. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *