आगामी परीक्षाओं में आधार सत्यापन अनिवार्य, मई से लागू होगी ये व्यवस्था, इन भर्ती परीक्षाओं की आवेदन प्रक्रिया पर भी अपडेट
उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है ।यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन और रेलवे भर्ती बोर्ड के बाद अब कर्मचारी चयन आयोग ने भी आगामी परीक्षाओं में आधार आधारित बायोमेट्रिक अनिवार्य करने का फैसला किया है। बगैर इस प्रक्रिया के आपका फॉर्म वैलिड नहीं माना जाएगा।
नोटिफिकेशन के मुताबिक, अब कैंडिडेट्स को SSC की परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करते समय और एग्जाम फॉर्म भरते समयआधार वेरिफिकेशन कराना होगा। पेपर वाले दिन भी एग्जाम सेंटर पर आधार के जरिए अपनी पहचान आइडेंटिटिफाई करने का मौका मिलेगा। आसान शब्दों में कहें तो अब SSC की किसी भी वैकेंसी के लिए अप्लाई करते समय ही युवाओं को अपना आधार वेरिफिकेशन कराना होगा।
मई 2025 से लागू होगी यह व्यवस्था
भारत सरकार ने स्टाफ सिलेक्शन कमीशन को रजिस्ट्रेशन और परीक्षाओं के अलग-अलग फेज के दौरान एप्लीकेंट्स की पहचान वेरिफाई करने के लिए आधार वेरिफिकेशन मैंडेटगरी करने की मंजूरी दे दी है। एसएससी की आगामी सभी परीक्षाओं में यह व्यवस्था मई 2025 से लागू होगी। इस कदम से एप्लीकेंट्स को परीक्षा के दौरान किसी भी तरह के धोखाधड़ी से बचाने और आइडेंटिटी कंफर्मेशन में मदद मिलेगी। आधार आधारित यह सर्टिफिकेशन स्वैच्छिक रहेगा यानि कैंडिडेट्स के पास इसे चुनने का ऑप्शन मौजूद होगा।