Sun. Apr 27th, 2025

यूपी में दो लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार, योगी सरकार की महारोजगार योजना शुरू

नौकरी की तलाश में भटक रहे युवाओं के लिए उत्तर प्रदेश सरकार बड़ी राहत लेकर आई है। योगी सरकार इस साल एक ऐसी महारोजगार UP Rojgar Yojana 2025 शुरू करने जा रही है, जिसके तहत दो लाख से अधिक युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है। खास बात यह है कि यह योजना अग्निशमन विभाग के जरिए लागू की जाएगी और इसके लिए युवाओं को फायर सेफ्टी से संबंधित प्रशिक्षण देकर उन्हें निजी संस्थानों में नियुक्त कराया जाएगा। इस मॉडल को देश में पहली बार उत्तर प्रदेश में लागू किया जा रहा है, जिससे प्रदेश न सिर्फ रोजगार के क्षेत्र में बल्कि आपदा प्रबंधन में भी मॉडल राज्य बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

अग्निशमन विभाग के जरिए होगी भर्ती

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अग्निशमन विभाग ने इस योजना की विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर ली है। इसके तहत प्रदेश के युवाओं को फायर सेफ्टी ऑफिसर और अग्नि सुरक्षा कर्मी के रूप में प्रशिक्षण दिलाकर उन्हें मल्टीप्लेक्स, अस्पताल, स्कूल, मॉल, बहुमंजिला इमारतों और औद्योगिक प्रतिष्ठानों में तैनात किया जाएगा। इस व्यवस्था के लागू होने से प्रदेश की आपदा प्रबंधन क्षमताएं भी बढ़ेंगी।

देश का पहला ऐसा मॉडल लागू करेगा यूपी

एडीजी अग्निशमन पद्मजा चौहान के मुताबिक, उत्तर प्रदेश अग्निशमन तथा आपात सेवा अधिनियम–2022 के तहत अब निजी भवनों में भी प्रशिक्षित अग्निशमन कर्मियों की नियुक्ति अनिवार्य की गई है। उत्तर प्रदेश इस व्यवस्था को लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। केंद्र सरकार के मॉडल फायर सर्विस बिल–2019 को अपनाकर प्रदेश सरकार ने यह अधिनियम तैयार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *