वनडे क्रिकेट में सचिन के अलावा इन खिलाड़ियों ने लगाएं है सबसे ज्यादा चौके, जानिए किस नंबर पर है विराट कोहली का नाम
वनडे क्रिकेट में कई शानदार खिलाड़ी रहे हैं। सचिन तेंदुलकर क्रिकेट के हर फॉर्मेट में दिग्गज खिलाड़ियों में शामिल रहे। वनडे क्रिकेट में सचिन ने 463 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 18426 रन बनाए। अपने वनडे करियर में सचिन तेंदुलकर ने 2016 चौके लगाए। लेकिन अगर आपसे पूछा जाए कि सचिन तेंदुलकर के अलावा ऐसे कौन से प्लेयर हैं जिन्होंने गेंदबाजों की जमकर धुलाई की और वनडे क्रिकेट में खूब सारे चौके लगाए हैं, तो शायद आप कुछ नाम नहीं बता पाएंगे।
आज हम आपको पांच ऐसे खिलाड़ियों के नाम बताने जा रहे हैं जिन्होंने सचिन की तरह ही वनडे क्रिकेट में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं और खूब सारे रन बनाए हैं। इन खिलाड़ियों से गेंदबाज बुरी तरह डरते थे। जब ये बल्लेबाजी करते थे, तो सभी गेंदबाज बाउंड्री पर गेंद भेजने से नहीं रोक पाते थे।
श्रीलंका के सनथ जयसूर्या
दरअसल, सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे नंबर पर सनथ जयसूर्या का नाम शामिल है। श्रीलंका के इस घातक बल्लेबाज ने 445 वनडे मुकाबले खेले, जिनकी 433 पारियों में उन्होंने 13430 रन बनाए। वनडे क्रिकेट में सनथ जयसूर्या ने 1500 चौके लगाए जबकि उन्होंने 270 छक्के जड़े। उन्होंने वनडे में 28 शतक और 68 अर्धशतक भी लगाए। सनथ जयसूर्या ने वनडे क्रिकेट में 32.36 की औसत से बल्लेबाजी की।
श्रीलंका के कुमार संगकारा
सनथ जयसूर्या के बाद तीसरे नंबर पर भी श्रीलंका के ही खिलाड़ी का नाम शामिल है। श्रीलंका के कुमार संगकारा ने 404 वनडे मुकाबले खेले, जिनकी 380 पारियों में उन्होंने 14234 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 1385 चौके लगाए जबकि 88 छक्के लगाए। कुमार संगकारा क्रिकेट की दुनिया के बड़े सितारे रहे। उन्होंने 25 शतक और 93 अर्धशतक लगाए।
भारत के विराट कोहली
जबकि अगले नंबर पर भारत के विराट कोहली का नाम शामिल है। विराट कोहली ने अब तक भारत के लिए 302 वनडे मुकाबले खेल लिए हैं, जिनकी 290 पारियों में विराट कोहली 14181 रन बना चुके हैं। विराट कोहली वनडे क्रिकेट में 1325 चौके लगा चुके हैं जबकि 152 छक्के भी जड़ चुके हैं। विराट कोहली अब तक वनडे क्रिकेट में 51 शतक और 74 अर्धशतक लगा चुके हैं।
ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग
विराट कोहली के बाद ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग का नाम शामिल है। रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 375 वनडे मुकाबले खेले, जिनकी 365 पारियों में उन्होंने 13704 रन बनाए। उन्होंने वनडे क्रिकेट में 1231 चौके जड़े जबकि 162 छक्के भी लगाए। उन्होंने 30 शतक और 82 अर्धशतक भी बनाए।
ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट
वहीं, सचिन के बाद पांचवें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट का नाम है, जिन्होंने 287 वनडे मुकाबले खेले, जिनकी 279 पारियों में उन्होंने 9619 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने वनडे क्रिकेट में 1162 चौके लगाए और 149 छक्के भी मारे। एडम गिलक्रिस्ट ने वनडे क्रिकेट में 16 शतक और 55 अर्धशतक लगाए।