Sat. Apr 26th, 2025

अमित शाह ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि, पीड़ितों से भी मिले केंद्रीय गृह मंत्री https://www.bhaskarhindi.com/amit-shah-meet-victims-pahalgam-terror-attack-jammu-kashmir

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। इसी के साथ उन्होंने बुधवार (23 अप्रैल) को ही पीड़ितों से भी मुलाकात की है। आपको बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब के दौरे को आधा छोड़कर भारत आ गए हैं। आते साथ ही उन्होंने बैठक की जिसमें एनएसए डोभाल और विदेशमंत्री एस जयशंकर भी शामिल थे। मंगलवार को हुए आतंकी हमले में मारने वालों की संख्या बढ़कर 27 हो गई है। इस वक्त पूरे देश में गुस्सा है।

किसेसे-किसने अर्पित की श्रद्धांजलि अमित शाह के अवाला कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल और जम्मू-कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने श्रीनगर में पहलगाम आतंकी हमले के मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी।

पहलगाम हमले पर SSP संदीप मेहता ने कहा कि कल की घटना के बाद, हमने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। चूंकि घटना के बाद भावनाएं बहुत ज़्यादा भड़क रही हैं, इसलिए मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि कुछ भी कहने से पहले सावधानी से सोचें। सांप्रदायिक भावनाओं को बढ़ावा नहीं दिया जाना चाहिए जिससे किसी विशेष समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचे। अभी यहां सब कुछ शांतिपूर्ण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *