देश में हल्की सी राहत के बाद अब वापस से गर्मी होंगे लोग गर्मी से परेशान, जानें कैसा रहने वाला है आपके राज्य के मौसम का हाल https://www.bhaskarhindi.com/national/weather-update-todays-weather-news-aaj-ka-kaisa-rahega-mausam-mausam-update-weather-department-information-1134646
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में गर्मी से लोग काफी ज्यादा परेशान हैं। दिल्ली में मंगलवार को थोड़ी राहत महसूस हुई थी लेकिन फिर से गर्मी ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है। वहीं, 24 से 26 तक दिल्ली में लू चलने का येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। बता दें, हीट एक्शन प्लान जारी होने के बाद से ये पहला लू का अलर्ट है। लू का अलर्ट जारी होने के साथ-साथ तापमान में भी भारी बढ़ोतरी के साथ 43 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जाएगा।
कैसा रहेगा देश का तापमान? मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में 5 बार से भी ज्यादा बार 40 डिग्री सेल्सियस तक तापमान दर्ज किया गया है। वहीं, तीन दिन से लू का भी प्रकोप देखने को मिल रहा है। बात करें अधिकतम तापमान की तो दिल्ली में 40 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज हुआ है। वहीं, बिहार में 40 डिग्री सेल्सियस, यूपी में 23 डिग्री सेल्सियस, गुजरात में 41 डिग्री सेल्सियस, एमपी में 41 डिग्री सेल्सियस, महाराष्ट्र में 36 डिग्री सेल्सियस, प्रयागराज में 44 डिग्री सेल्सियस के अलावा और भी अधिकांश जगहों का तापमान 40 डिग्री या 40 डिग्री के पार ही दर्ज किया गया है।