पाकिस्तान ने वायुसेना को किया हाई अलर्ट, सीमा के पास बढ़ाई सुरक्षा, पहलगाम आतंकी हमले से भारत में आक्रोश https://www.bhaskarhindi.com/international/pahalgam-terrorist-attack-pakistan-air-force-high-alert-jammu-kashmir-1134615
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के प्रमुख पर्यटक स्थल पहलगाम में मंगलवार को आतंकियों ने पर्यटकों के एक ग्रुप पर हमला कर दिया। देशभर में लोगों में इसका गुस्सा साफ नजर आ रहा है। इस बीच बड़ी खबर आ रही है कि पाकिस्तान ने अपनी एयर फोर्स को हाई अलर्ट कर दिया है। पड़ोसी मुल्क ने भारत के बॉर्डर के पास सुरक्षा बढ़ा दी है। पाकिस्तानी वायुसेना के टोही विमान (Reconnaissance aircraft) लगातार भारत के बॉर्डर के पास वाले इलाकों में नजर बनाए हुए हैं।
पाकिस्तान में डर! पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान डरा हुआ लग रहा है। देश को आशंका है कि भारत, बालाकोट एयरस्ट्राइक की तरह ही एक बार फिर बड़ा एक्शन ले सकता है। पीएम मोदी सऊदी अरब से लैटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब के दो दिवसीय दौरे पर थे। हालांकि, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद वह फौरन यात्रा बीच में छोड़ कर भारत लौट आए हैं। पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर ही पहलगाम आतंकी हमले के संबंध में बैठक ली। आपको बता दें आतंकी हमले के चलते पीएम मोदी ने अपनी सऊदी अरब की सभी बैठक रद्द कर दिल्ली लौटे हैं।